धमतरी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नगरी, 23 अक्टूबर। भीतररास (सिहावा) में महानदी के किनारे अजगर ने बकरी को आधा निगल लिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम भीतररास में महानदी किनारे गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे बिरेन्द्र शांडिल्य ने एक भारीभरकम 13 फीट लंबे अजगर को अपनी बकरी को निगलते देखा और इसकी सूचना वन विभाग के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सिहावा राजेन्द्र सिंह परिहार को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने अजगर के मुंह से आधा निगल चुके बकरी को छुड़ाया, तब तक बकरी की मौत हो चुकी थी।
वन विभाग की टीम ने पकड़े गए अजगर को विभागीय प्रक्रिया पूरी कर सुरक्षित स्थान जंगल में छोड़ दिया गया है। ज्ञात हो कि महानदी किनारे पहाड़ी के आसपास पहले भी अजगरों को चहलकदमी करते देखा जा चुका है।


