धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 सितंबर। धमतरी के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी को भानुप्रतापपुर विधानसभा बूथ प्रभारी बनाया गया। लालवानी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, जिला, ब्लॉक, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित समस्त प्रकोष्ठ पदाधिकारियो की बैठक लेकर बूथ, सेक्टर, जोन कमेटी के गठन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लालवानी ने बूथ गठन के विषय में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि बूथ मजबूत होने से संगठन मजबूत होगी। बूथ अध्यक्ष/बूथ प्रभारी संगठन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है, जो चुनाव के समय मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान करने अहम भूमिका निभाती है, साथ ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं संगठन की विचारधारा को जन-जन पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बूथ, ग्रामीण, वार्ड इकाई का गठन सभी ब्लॉक अध्यक्ष गांव/वार्ड में बैठक लेकर करेंगे ग्रामीण/वार्ड इकाई के पश्चात सेक्टर व जोन का गठन किया जाएगा।
इस दौरान धमतरी से जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया, जिला महामंत्री आलोक जाधव, जिला प्रवक्ता अरुण चौधरी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान सुभद्रा सलाम अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर, हेमन्त ध्रुव जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर, नरेन्द्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, सुनील बबला पाड़ी अध्यक्ष नगर पंचायत भानूप्रतापपुर दुर्गेश ठाकुर संगठन प्रभारी भानूप्रतापपुर सत्तार खान उपाध्यक्ष जनपद चारामा, पंकज वाधवानी अध्यक्ष युवा कांग्रेस सुनील गोस्वामी महामंत्री जिला कांग्रेस वीरेंद्र ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस भानूप्रतापपुर ठाकुर राम कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस चारामा, अमृत संचेती राजकुमार ठाकुर, चेतन मरकाम सहित बड़ी संख्या उपस्थित रहे।


