धमतरी

दीपक की तरह जलकर ज्ञान की ज्योति से समाज को आलोकित करता है शिक्षक -रंजना
06-Sep-2021 7:22 PM
दीपक की तरह जलकर ज्ञान की ज्योति से समाज को आलोकित करता है शिक्षक -रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 सितंबर।
सांई कृषि कोचिंग संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि धमतरी विधानसभा की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की उपस्थिति में शिक्षकों में वोमेन्द्र मण्डवी, आशीष चौहान, जितेश्वर साहू, मनीष साहू,दीक्षा कौशिक, कविता पवार, दीक्षा कौशिक, प्रीति साहू,दिव्या सिन्हा, ज्योति साहू का सम्मान किया गया।

उक्त अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा शिक्षक स्वयं दीपक की तरह जलकर ज्ञान की ज्योति से समाज को आलोकित करते हैं और छात्र की रुचि को समझते हुए सकारात्मकता के साथ उनको दिशा देने का कार्य करते हैं,माता पिता प्राथमिक गुरु होते हुए बच्चों को संस्कारवान बनाते हैं वहीं गुरु ज्ञान और व्यवहार से परिचय कराते हुए चरित्रवान व्यक्तित्व बनाते हैं।

कार्यक्रम को कालिदास सिन्हा, जय हिंदूजा, शशिकांत सिन्हा, शिवकुमार सिन्हा, नंदकिशोर सिन्हा, ईश्वर सिन्हा एवं कोचिंग डायरेक्टर हेमन्त सिन्हा ने भी संबोधित किया।
 


अन्य पोस्ट