धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 सितंबर। पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाते हुए विविध कार्यक्रमों में गुरुजनों का सम्मान किया गया ।
रविवार को नगर पंचायत सभापति मनीष साहू,रमेश पांडेय, सन्तोष प्रजापति, मुकेश कश्यप आदि कांग्रेसियों ने शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक लतीफ उस्मानी, पीएल दीवान, संतराम? चन्द्राकर, केएल कौशिक, यमुना प्रसाद झा, आदि के घर जाकर शाल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
इसी तरह भखारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे एवं जीवराज देवांगन अमित साहू, रामकुमार, परमेश्वर, मोहन साहू दीनानाथ साहू देवराज नेताम आदि ने डॉ राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान और सादगीपूर्ण जीवन को याद किया ।
कुरुद कहार भोई समाज द्वारा अपने समाज के शिक्षक रत्नों का सम्मान किया, समाज के पदाधिकारी प्रकाश कश्यप, ख़ूबलाल नाग,भूषण सैनिक,मनोहर ,संध्या कश्यप, कोमेश्वर नाग आदि ने शिक्षक बाबूलाल धूमकेतु, कुम्भकर्ण घेवरिया, सरोजनी नाग,आशुतोष कहार व मुकेश कश्यप का तिलक वंदन व श्रीफल के साथ सम्मान किया।


