धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 सितंबर। गुरुवार को नगर पंचायत नगरी के वार्ड सभा का गठन पेंशनर समाज तहसील नगरी के भवन सिविल लाईन नगरी में किया गया। सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के नरेश छेदैहा को सर्वसम्मति से वार्ड सभा का अध्यक्ष चुना गया। सरजू राम सिन्हा को कोषाध्यक्ष तथा दीनदयाल सरपा को सचिव चुना गया।
पन्द्रह कार्यकारिणी सदस्य पेमन स्वर्णबेर, नंद यादव, वीर कुमार हिरवानी, खेमेद्र साहू, कैलाश मरई लक्ष्मीनाथ साहू, ईश्वर लाल साहू, रघुनंदन साहू कंचन साहू अंबिका मरकाम, कीर्ति साहू विनीता कोठारी तथा कीर्ति लता निर्मलकर बनाए गए हैं। बैठक में बैंक का खाता अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष नाम से संयुक्त रूप से खोलने का निर्णय लिया गया।राशि आहरण हेतु समिति का प्रस्ताव अनिवार्य होगा। समिति का कार्यकाल तीन वर्ष रहेगा।
समिति की बैठक प्रतिमाह आयोजित होगी। वार्ड सभा नगरी क्षेत्र में निवासरत नौ अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्रदान किया जा चुका है। अन्य हितग्राहियों से प्राप्त आवेदन पत्र की कमियों को पुरा किया जा रहा है। नये पदाधिकारियों का उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया। सभा को पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ला व एनजीओ सरस्वती धु्रव ने संबोधित किया। समिति की कार्ययोजना आगामी बैठक में बनाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष आराधना शुक्ला ,पार्षद जितेंद्र धु्रव, सुनील निर्मलकर, अश्वनी निषाद, टिकेश्वर धु्रव, वन अधिकार समिति नगरी के अध्यक्ष समारू नेताम, तरूण नेताम, परसादी राम चंद्रवंशी नूतन कुंजाम, प्रेमलाल धु्रव, नंदिनी साहु, प्रभा मरई, हरिश्चंद्र, माखन भरेवा, मोहन साहू, गौतम यादव, हरिश्चंद्र आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष अजय नाहटा तथा आभार प्रदर्शन एल्डरमेन भरत निर्मलकर ने किया।


