धमतरी

पौधारोपण-मरीजों को फल वितरण कर मनाया जन्मदिन
03-Sep-2021 8:27 PM
पौधारोपण-मरीजों को फल वितरण कर मनाया जन्मदिन

नगरी, 3 सितंबर। कृषि एवं ग्राम विकास समिति बेलरगांव के सहसचिव नारद साहू ने पत्नी बबीता साहू के साथ कल अपने जन्मदिन  पर सर्वप्रथम प्राथमिक शाला इंदिरा आवास पारा बेलरगांव में छायादार व फलदार पौधारोपण किया। इसके बाद  उपस्वास्थ्य केन्द्र बेलरगांव में जाकर सभी मरीजों व कोविड-टीका लगाने वाले सभी लोगों को फल वितरण किया गया और मरीजों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान डॉ.एस के नाग, वार्ड 15 के वार्ड पंच जग्गू सोरी, चंद्रशेखर यादव, छविलाल नेतााम,प्राथमिक शाला के शिक्षिका आशा सोनी मैडम, टिकेश्वरी देवांगन, नंदनी यादव, सिस्टर वीणा साहू, मितानिन लोकेश्वरी धु्रव, त्रिलोचन यादव, गोलू साहू, पुलकित साहू, मोहित निषाद, पिनेश्वर यादव उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट