धमतरी

गांव निकाला आदेश, पैसे मांगने का भी आरोप, महिला ने कलेक्टर से मांगी इच्छा मृत्यु
03-Sep-2021 3:40 PM
 गांव निकाला आदेश, पैसे मांगने  का भी आरोप,  महिला ने  कलेक्टर से मांगी इच्छा मृत्यु

 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
धमतरी, 3 सितंबर।
जिले के सिलौटी की एक विवाहित महिला ने गांव से दाना-पानी, गांव निकाला आदेश और अपने आशियाने की तोड़ फोड़ से दु:खी होकर  जिले के कलेक्टर को इच्छा मृत्यु की मांग की है, साथ ही ग्राम के सरपंच द्वारा 70 हजार रुपये की मांग करने का आरोप भी लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीनू साहू और उसका पति विगत 12 वर्षो से ग्राम सिलौटी में आबादी जमीन में झुग्गीनुमा घर बना कर रह रहे थे उनका नाम मतदाता सुची और राशन कार्ड में भी दर्ज है। कुछ दिन पूर्व उनके घर को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में ग्राम पंचायत द्वारा गिरा दिया गया है।
ग्राम सरपंच से इस बारे में जानकारी लीगई तो उनका कहना है कि उन्होंने विधि पूर्वक कार्रवाई की है अवैध निर्माण को तोड़ा गया है और लेनदेन की बात निराधार है। फिल्हाल महिला ने दु:खी और लाचार्र होकर कलेक्टर के पास इच्छा मृत्यु के लिए आवेदन किया है।


अन्य पोस्ट