धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर धमतरी कराटे संघ द्वारा आमा तालाब स्थित बाबू पंडरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन के साथ साथ कराटे बेल्ट एग्जाम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विजय देवांगन व विशिष्ट अतिथि लोक निर्माण विभाग न.नि. प्रभारी सदस्य राजेश ठाकुर उपस्थित रहे।
महापौर विजय देवांगन ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि कराते हमारे देश की प्रचीन कलाओं में से जीवन जीने का एक बेहतरीन कला है, जिससे विषम परिस्थितियों में अपनी रक्षा की जा सकती है।
यह एक आध्यात्मिक कला है और इस कला को बचाने के लिए कराटे संघ का यह आयोजन बहुत ही प्रशंसनीय जिससे यह कला सभी लोग सीख सकें, सभी प्रतिभागी खिलाड़ी खेल भावना के साथ इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे और अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे। सभी खिलाडिय़ों और संघ के पदाधिकारियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई साथ ही नगर निगम प्रशासन खिलाडिय़ों को मैदान सही विभिन्न सुविधाये प्रदान करने हमेशा तत्पर है।
इस दौरान महापौर द्वारा बालिकाओ में आस्था सिन्हा, गिरिजा, प्रगति सेन, एवं बालको रिषभ साहू, बिमलेंदु दत्ता, हेमांशु साहू को पुरस्कृत किया गया एवं कराटे बेल्ट एग्जाम के मुख्य परीक्षक जो कि सेइको काई इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ के चीफ इंस्ट्रक्टर रेन्शी बी. ब्रम्हइया नायडू एवं सह प्रशिक्षक सेंसेई जयंत नायडू के द्वारा बेल्ट एग्जाम लिया गया। जिसमें धमतरी जिला कराटे संघ के अध्यक्ष सेंसेई अशोक सिन्हा एवं सचिव गोविंद राम एवं सदस्य सोहन चक्रधारी, बिकास दत्ता व हेमन्त चक्रधारी मगरलोड से घनश्याम धु्रव, इन्द्र कुमार मौजूद रहे।


