धमतरी

इंदिरा गांधी की प्रतिमा खंडित, एफआईआर
30-Aug-2021 5:46 PM
इंदिरा गांधी की प्रतिमा  खंडित, एफआईआर

कांग्रेसियों ने की कार्रवाई की मांग, धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 30 अगस्त।
नगर पंचायत भखारा भठेली में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की प्रतिमा को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित कर दिया गया है। जिसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस भखारा द्वारा एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ  कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दिया गया।

 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे, वरिष्ठ नेता भरत नाहर ने बताया कि इंदिरा गांधी ने भारत को सबल बनाने हरित क्रांति, स्वेत क्रांति, बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर देश में विकास की मजबूत नींव रखी थी। भारतीय राजनीति की उस महान सख्सियत की याद को चिरस्थायी रखने वार्ड क्रमांक बारह में प्रदेश के तत्कालीन पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। जिसे अज्ञात ने खंडित कर दिया है। 

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि देश में नफरत की खेती करने वाले तत्व छत्तीसगढ़ में भी सक्रिय हैं, वे किसी न किसी बहाने यहां की शांति भंग कर कानून व्यवस्था को बिगाडऩे का अवसर ढूंढ रहे हैं। मीडिया प्रभारी पुखराज साहू ने बताया कि हमने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंप आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है। 

इस मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष विनोद साहू, पार्षद संतोषी निषाद, ब्लॉक युकां अध्यक्ष राजू साहू, होमेन्द्र साहू, महेंद्र साहू, बिट्टू गौर, रवि महेश्वरी, अनिरुद्ध साहू, नितेश मानिकपुरी, अनिल निर्मलकर, यादराम, हरि निषाद, बुधराम, उत्तम, मनोज साहू, दिनेश मंडल, तुलेश्वर, विजय साहू आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट