धमतरी

कुरुद, 26 अगस्त। केन्द्र सरकार की मौद्रीकरण योजना का विरोध करते हुए कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा पर देश बेचने का आरोप लगाया गया।
गुरुवार को पुराना बाजार चौक कुरूद में कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रीय मौद्रीकरण योजना (एनएमपी) के विरोध में बीच सडक़ मोदी का पुतला फूंक दिया, हालांकि टीआई श्री सेंगर दल-बल सहित मौजूद थे लेकिन छीना-झपटी के बीच युकांई कामयाब हो गए।
कुरुद विधानसभा युकां अध्यक्ष देवव्रत साहू ने बताया कि युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के निर्देश पर देश भर में मौद्रीकरण नीति के विरोध में कांग्रेसी सडक़ पर उतरे हैं। इसी के तहत कुरुद में भी मोदी का पुतला दहन किया गया।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो भारतीय की भाजपा अगुवाई वाली केन्द्र सरकार पूछती है कि कांग्रेस ने पिछले साठ सालों में क्या किया? कांग्रेसी नेताओं की दूरदर्शी सोच एवं देशवासियों के टैक्स से तैयार हजारों करोड़ के सार्वजनिक उपक्रमों को मोदी सरकार अपने मित्र उद्योगपतियों को औने-पौने दाम पर बेच रही है। ब्लॉक युकांध्यक्ष डुमेश साहू ने सवाल उठाया कि बीते साल में मोदी ने देश में क्या किया है, इसका हिसाब दें। एनडीए सरकार एनएमपी के तहत 13 क्षेत्रों का निजीकरण कर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सडक़, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों से लेकर बंदरगाहों तक को बेचने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर जानसिंग यादव, रमेशर साहु, हेमंत साहू, मनीष साहू, योगेश चन्द्राकर, पप्पू राजपूत टुकेश साहू, गालो रतलानी आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।