धमतरी

पारम्परिक तरीके से आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय
06-Aug-2021 9:27 PM
पारम्परिक तरीके से आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय

  विश्व आदिवासी दिवस मनाने कुरुद में हुई बैठक   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 6 अगस्त। कुरूद में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी को लेकर धमतरी जिला सर्व आदिवासी समाज की बैठक हुई, जिसमें कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए पारम्परिक तरीके से आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया ।

 पुराना कृषि उपज मंडी प्रांगण कुरूद में आयोजित बैठक में जिले भर से सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने बताया कि  वास्तव में विश्व आदिवासी दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित मानव अधिकार दिवस है और इसे विश्व के अनेक देशों में मनाया जाता है। भारत में इसका स्वरूप समुदाय विशेष की संज्ञा दे दी गई, जबकि यह मौका सर्व  समाज को एक मंच पर खड़ा होने का महान दिवस है, सब मिलकर सामाजिक अधिकार की लड़ाई लड़ सकते हैं।

बैठक में कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए आदिवासी संस्कृति के अनुसार आंगा देव ,रेला पाटा ,भोजली, करमा नृत्य, डागडोरी, अन्य व्यवस्था को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर जयपाल ठाकुर ,भूपेंद्र नेताम ,काशीराम कंवर, उदय नेताम, राजाराम कंवर, राधेश्याम नागरची, रोहित दीवान, देवनाथ नागरची, टीकम कटारिया, संतोष ध्रुव, केआर नागवंशी, विजेंद्र मंडावी, ठाकुर नेताम, बोधन ध्रुव , कुंदन सिंह,  होमनसिंह, राजेश, ईश्वर कंवर , रामेसर ध्रुव, लीलाराम कंवर, रंगनाथ नागरची, नंदकिशोर नेताम, गायत्री कंवर, अनीता ठाकुर, ईश्वरी, अनीता, राजीम, निर्मला नेताम आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट