धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 अगस्त। मोदी सरकार कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, रासायनिक खाद के कोटे में कटौती कर यहां के किसानों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है, धान खरीदी के समय भी सेंट्रल पुल में चावल लेने की मात्रा घटाकर धान खरीदी को प्रभावित करने का प्रयास किया गया था, भाजपा की इन चालों को हरेक छत्तीसगढिय़ा समझ रहा है। उक्त बातें भखारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने धरना प्रदर्शन के मंच से कही ।
केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा द्वारा गांधी प्रतिमा स्थल में क्षेत्र के किसानों के साथ रासायनिक खाद की कमी को लेकर हल्ला बोला व धरना प्रदर्शन किया गया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष श्री कोसरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ फसल के लिए केन्द्र से 11.75 लाख टन रासायनिक खाद मांगी थी लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने 5.45 लाख टन खाद दी है, जो आधे से भी कम है । इसलिए बाजार में खाद की किल्लत हो रही है इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है । इसके पूर्व भी धान खरीदी के समय केंद्र सरकार ने केंद्रीय पुल से छत्तीसगढ़ कोटे की चावल खरीदी की कोटे में कटौती कर धान खरीदी में बाधा पहुचाने का कार्य किया था।
ब्लाक युकां अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि एक संविधान, एक विधान का नारा देने वाली केंद्र सरकार गैर भाजपा शासित राज्यो के साथ भेद-भाव कर संघीय ढांचे से खिलवाड़ कर रही है, लेकिन भाजपा नेता केन्द्र पर दबाव बनाने के बजाय किसानों को भडक़ाने में लगे हैं जो शर्मनाक है। कार्यक्रम पश्चात प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। इस मौके पर संतोष साहू, होमेन्द्र साहू, संतोषी निषाद सोमनाथ साहू, बिट्टू गौर,अनिल निर्मलकर, प्रेमा साहू, रामचन्द्र ,चंद्रकांत , गैंदलाल ,शिवप्रशाद साहू, नरेंद्र सोनवानी, रूपचंद्र साहू,रामचन्द्र , कृष्णा साहू, रवि महेश्वरी, गोपी किशन, अमित , विजेंद्र ,बिसौहा, सुभाष , रुपेंद्र , मनोज, लोकेश्वर , लोकेंद्र साहू, पन्नू सिन्हा, नीलेश साहू, धनेश्वर, डोमार सिंह, पुखराज साहू आदि उपस्थित थे ।