धमतरी

कुरुद जनपद की सामान्य सभा लाखों के प्रस्ताव पारित
06-Aug-2021 9:25 PM
कुरुद जनपद की सामान्य सभा लाखों के प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 6 अगस्त। गौण खनिज और मद में प्राप्त राशि के खर्च एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर जनपद पंचायत कुरुद की सामान्य सभा बैठक हुई, जिसमें राय-मशविरा के बाद विभिन्न प्रस्ताव पारित किया गया।

जनपद के सभाकक्ष में गुरुवार को दो महीने बाद हुई सामान्य सभा शाम तक चली। अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू, उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, सभापति धरमलाल साहू, परमेश्वरी, कांति बाई, धनेश्वरी, रविन्द्र साहू, सीईओ एसएन वर्मा के समक्ष सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्या रखी। जिस पर संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने में का निर्देश दिया गया।

 शिक्षाधिकारी राजेश पांडे, एफएम कोया को ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों का दौरा करने, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों में कोरोना नियमों का पालन एवं बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । जल संसाधन विभाग को छोटी नहरों के मरम्मत और सफाई का ध्यान रखने, खाद्य अधिकारी आशीष चन्द्राकर को राशन कार्ड में आधार लिंक कराने में गति लाने कहा गया। पीएचई द्वारा ग्राम पंचायत सिहाद में बनाई गई पानी टंकी की गुणवत्ता जांच के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। गौण खनिज मद से प्राप्त राशि 1993417लाख एवं खनिज उत्पादक पंचायतों के लिए आई राशि 6471898 लाख के खर्च आबंटन को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा कृषि, विधुत,उधानिकी, स्वास्थ्य, सडक़,वन, मनरेगा के अधिकारियों से जारी कार्यौ की जानकारी ली गई।

 इस मौके पर लेखाधिकारी राकेश ध्रुव, जनपद सदस्य पदमा साहू,हंसकुमारी, चन्द्रकला, तामेश्वरी, गीता धुव्र, धनेश्वरी, देवकुमारी,धर्मीन, सुनिता,हेमेश्वरी बांधे, पुरषोत्तम साहू,हुमेन्द, संतोष,थानूराम, गजेन्द्र,लोकेश, पुरषोत्तम साहू, विधायक प्रतिनिधि गौकरण साहू सहित अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट