धमतरी

चिटफंड कंपनी से धन वापसी के लिये आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग
05-Aug-2021 6:01 PM
चिटफंड कंपनी से धन वापसी के लिये आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग

धमतरी, 5 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पेखनलाल साहू ने चिटफंड कंपनी से धनवापसी के लिए आवेदन पत्र जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग शासन प्रशासन से की है। उन्होने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को आदेशित किया है कि 2 से 6 अगस्त तक प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी या तहसीलदार को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाए, जो चिटफंड कंपनियों से पीडि़त निवेशकों की धनवापसी के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में लिया जाए।  

साथ ही चिटफंड कम्पनी में निवेश करने वाले निवेशकों से निर्धारित प्रपत्र में धन वापसी संबंधी कार्य के साथ ही बांड पेपर की फोटो कॉपी या बांड पेपर कंपनी में जमा किया जा चुका है तो उसकी पावती, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न करें। पैसा वापसी के लिए बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड जमा करना आवश्यक है।

चिटफंड कंपनी के निवेशकों ने बताया कि शासन प्रशासन ने आवेदन जमा करने सिर्फ 5 दिन का समय दिया है, जो पर्याप्त नहीं है। अधिकांश निवेशकों ने अपने परिवारिक एवं अन्य क्षेत्रों से पैसा जमा कराया है। जहां बॉड पेपर सहित अन्य दस्तावेज इक_ा कर 5 दिन के अंतर्गत जमा करने में परेशानी हो रही है, जिसकी तिथि बढ़ाई जाए। आवेदन लेने जनपद, नगरपालिका, ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के पास आवेदन जमा कराने निर्देशित किया जाए। वहीं जिले के ग्रामों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी करायी जाए।
 


अन्य पोस्ट