धमतरी

मोदी सरकार के खिलाफ संसद घेराव
05-Aug-2021 5:22 PM
मोदी सरकार के खिलाफ संसद घेराव

धमतरी के युवा कांग्रेसी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 अगस्त।
जिला युवा कांग्रेस धमतरी लगातर बढ़ रही महंगाई, पेट्रोल डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि, किसान बिल, पेगासस जासूसी कांड के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आज संसद घेराव में धमतरी के युवा कांग्रेसी शामिल हुए। 
कृष्ण कुमार मरकाम जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, तोमेश साहू जिला सचिव, विशु देवांगन जिला सचिव, हेमप्रकाश साहू जिला सह सचिव, बेरीकेट्स के उपर चढ़ कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।  कृष्ण कुमार मरकाम और पुलिस के साथ धाका मुक्की व पानी का बौछार युवाओं पर किया गया। सभी युवा साथियों को जेल में डाल दिए गए।

सांसद घेराव में गौतम वाधवानी महासचिव,कुलेश्वर देवांगन महासचिव,ऋषभ ठाकुर जिला सह सचिव, डेकेश्वर साहू, समीर सेन, डोमेश्वर सिन्हा, गौकरण बंजारे, हेमंत साहू, युवा सम्मिलित हुए।
 


अन्य पोस्ट