धमतरी

16 माह बाद खुले स्कूल, सुविधा व सतर्कता देखने पहुंचीं विधायक व नेता प्रतिपक्ष
02-Aug-2021 5:36 PM
16 माह बाद खुले स्कूल, सुविधा व सतर्कता देखने पहुंचीं विधायक व नेता प्रतिपक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 अगस्त।
प्रदेशभर की शैक्षणिक संस्था 2 अगस्त से खुल गई है।  स्कूल में पढ़ाई के लिए आ रहे छात्र-छात्राओं को समुचित सुरक्षा तथा कोरोनावायरस प्रोटोकाँल से बचाव हेतु होने वाले उपाय की उपलब्धता सभी संस्थानों में सुनिश्चित हो, इसके लिए विधायक रंजना डिपेंद्र साहू नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने मेहत्तरु राम धीवर शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल बठेना वार्ड धमतरी के  शालाओं में पहुंचकर शिक्षकों  से आवश्यक जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए कि संक्रमण के दौर में शिक्षा के साथ ही साथ बच्चों को स्वास्थ्य सुरक्षा देना अति आवश्यक है।

 विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण का तीसरा दौर डेल्टा वारंट के रूप में अभी भी हमारे समक्ष खतरे का सबब बना हुआ है ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में लगे हुए सभी शिक्षकों का यह दायित्व हो जाता है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए सामाजिक दूरी का पालन, मास्क  का उपयोग, समय-समय पर संस्थानों को नियमित रूप से सैनिटराइज करवाना अति आवश्यक है, आगे विधायक ने सभी को आश्वस्त किया है कि वे स्वयं पालक बनकर स्कूलों में सुविधागत सुविधाओं के लिए नियमित शाला पंहुचते रहेगी। 

वही निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने बताया कि वर्तमान समय में शैक्षणिक कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है और इस चुनौती का सामना करने के लिए सारे शिक्षक शिक्षिकाएं कोरोना की भूमिका में हमारी समग्र पीढ़ी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक योद्धा की तरह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे इसके लिए हम सारे जनप्रतिनिधियों की आप सभी को शुभकामनाएं है।

उक्त अवसर पर नगर निगम पुर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, शाला प्रबंधन समिति में विधायक प्रतिनिधि नीरज नाहर,  पार्षद लुकेश्वरी साहू, आवेश हाशमी रहे उपस्थित।
 


अन्य पोस्ट