दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21जनवरी। दन्तेवाड़ा में अमर शहीदों की स्मृति में दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा शहीद जवानों की स्मृति में शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग के सातवें दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए।
इस दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन, विजय यादव, की गरिमामय उपस्थिति में प्रारंभ किया गया।
दिन का प्रथम मुकाबला कुआकोंडा ए एवं 9 वीं वाहिनी के मध्य खेला गया। जिसमें 9 वीं वाहिनी की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुआकोंडा ए की टीम 118 रनों का लक्ष्य दिया गया, 9 वीं वाहिनी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवर में ही 52 रनों केयग पर सिमट गई। कुआकोंडा ए की टीम इस मैच को 66 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच तुषार रहे। जिन्होंने 40 रनों की की आकर्षक परी खेली।
स्पर्धा का दूसरा मुकाबला बारसूर बी दबंग एवं गीदम ए के मध्य खेला गया। जिसमें बारसूर बी दबंग की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गीदम ए की टीम ने 106 रनों का लक्ष्य दिया। जिसको पीछा करते हुए बारसूर बी दबंग की टीम पूरे 9.1 ओवर में ही 86 रनों पर ढेर हो गई। गीदम ए की टीम 20 रनों से इस मैच को जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रतन रहे। जिन्होंने 04 विकेट चटकाए।
अंतिम मैच कुआकोंडा ए एवं गीदम ए के मध्य खेला गया। जिसमें गीदम ए की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, बल्लेबाजी करते हुए कुआकोंडा ए की टीम ने 104 रनों का लक्ष्य दिया। गीदम ए की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 9.2 ओवर में केवल 78 रन ही बना सकी। कुआकोंडा ए की टीम इस मैच को 26 रन जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच ऋषभ राठौर रहे, जिन्होने 27 रन बनाकर 03 विकेट हासिल किये।
टीम ने जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।


