दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया गया। इसी कड़ी में प्री-मीट्रिक कन्या हाई स्कूल भूसारास में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी वरुण नागेश एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी तनूजा बेलसरिया के निर्देश में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र द्वारा संपन्न हुआ।
क्ष्कार्यक्रम में बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं को लैंगिक समानता, लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने, तथा सही पोषण के लिए संतुलित आहार अपनाने, फोलिक एसिड टैबलेट, आयरन तथा कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए एनीमिया की रोकथाम और मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
सखी वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, तथा महिलाओं और बच्चों से संबंधित विभिन्न कानूनों, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, पोक्सो अधिनियम 2012, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, की जानकारी भी उपस्थित बालिकाओं और महिलाओं को दी गई। कार्यक्रम में जिला समन्वयक सरिता देशमुख, संरक्षण अधिकारी आईसीपीएस रवि शंकर सनाड्य आदि मौजूद थीं।


