दन्तेवाड़ा

लालपुर छात्रावास और क्रीड़ा परिसर के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
12-Jan-2026 12:12 AM
लालपुर छात्रावास और क्रीड़ा परिसर के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़, 11 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनेंद्रगढ़ डॉ. अविनाश खरे के मार्गदर्शन में भाग्य रेच वेलफेयर फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लालपुर  के सभी छात्रावासों के 230 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण किया गया।

विद्यार्थियों  का नेत्र परीक्षण डॉ. भाषिता साहू, नेत्र विशेषज्ञ द्वारा किया गया। परीक्षण के साथ साथ आंखों की सुरक्षा व नेत्र रोगों की जानकारी दी गई।

 डॉ. अनुराग गुप्ता मेडिसिन विशेषज्ञ द्वारा विद्यार्थियों का  सामान्य परीक्षण कर साफ सफाई ,खान पान, और मौसमी बीमारी से बचने के बारे में बताया गया।

इस दौरान नेत्र सहायक अधिकारी  आर. डी.दीवान, अरुण ताम्रकार, रविन्द्र मिश्रा, रीमा सिंह ने जांच और दवाई वितरण में आवश्यक सहयोग  किया। छात्रावास अधीक्षक कन्हैया कुमार ने परीक्षण व व्यवस्था में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। परीक्षण में 8 छात्र दृष्टि दोष पीडि़त पाए गए, जिनकी चश्मा जांच की गई, साथ ही सामान्य मौसमी बीमारी (सर्दी, खांसी, बुखार) से पीडि़त विद्यार्थियों को दवाई दी गई।

 डॉ. अनुराग गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी दूरस्थ क्षेत्रों में फाउंडेशन द्वारा इसी प्रकार शिविर लगा कर निशुल्क परीक्षण व दवाइयां दी जाएगी।


अन्य पोस्ट