दन्तेवाड़ा
विधायक अटामी, जिपं अध्यक्ष मुड़ामी और उपाध्यक्ष कुंजाम ने जताई चिंता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 नवंबर। बैलाडीला लौह अयस्क खदान के किरंदुल एवं दोनामलाई परियोजनाओं में एल 1 और एल 2 स्तर के कर्मचारियों के अनेक पद लंबे समय से रिक्त पड़े हुए हैं। इन पदों के लिए पूर्व में रोजगार सूचना जारी की गई थी, जिसके बाद से स्थानीय युवाओं की भर्ती को लेकर जिलेभर में लगातार मांग उठ रही है।
विधायक चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष नन्दलाल मुड़ामी तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि एनएमडीसी द्वारा स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि जिले के अनेक अभ्यर्थियों की आयु सीमा अब समाप्ति के करीब है, ऐसे में भर्ती प्रक्रिया में देरी उनके भविष्य के लिए नुकसानदायक साबित होगी। तीनों जनप्रतिनिधियों ने एनएमडीसी प्रबंधन से लगातार चर्चा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भर्ती प्रक्रिया को और अधिक विलंबित न किया जाए तथा स्थानीय युवाओं के पक्ष में तत्काल प्रभाव से परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट और साक्षात्कार आयोजित किए जाएं।
जनप्रतिनिधियों ने दोहराया कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार की मंशा है कि खदान क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार अवसरों का प्रथम लाभ स्थानीय युवाओं को मिले। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भर्ती प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब जारी रहा, तो युवाओं में असंतोष बढ़ सकता है।


