दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 नवम्बर। दंतेवाड़ा पुलिस को जेल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। आरोपी महेंद्र दीवान जिला जेल दंतेवाड़ा से फरार हो गया था।
4 अप्रैल 2025 से जिला जेल दन्तेवाड़ा से जेल की दीवार फांदकर आरोपी महेन्द्र दीवान फरार था, जिसकी दन्तेवाड़ा पुलिस लगातार पता-तलाश कर रही थी। आरोपी महेन्द्र दीवान को पूर्व में पकडऩे के लिए नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर जिले में भी रेड कार्यवाही की गई थी। उक्त आरोपी बहुत ज्यादा चालाक और शातिर प्रवृत्ति का है, जो समय-समय पर अपना ठिकाना बदलता रहता था। पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की गतिविधियों में नजर बनाकर एवं मुखबिर लगाकर रखे गये थे।
.10 नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी के ग्राम चितालंका कलारपारा जंगल क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना दन्तेवाड़ा, सायबर सेल एवं डीआरजी दन्तेवाड़ा को मिलाकर 4 अलग-अलग टीम बनाकर सम्भावित स्थान चितालंका कलारपारा जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर स्थान को सर्च करने पर आरोपी महेन्द्र दीवान को पकडऩे में सफलता मिली।
आरोपी महेन्द्र दीवान के विरूद्ध 4 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी महेन्द्र दीवान के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय में मंगलवार को पेश किया गया।


