दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली कॉम्पलेक्स में मना खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह
11-Nov-2025 10:06 PM
एनएमडीसी बचेली कॉम्पलेक्स में मना खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह

बचेली, 11 नवंबर। बचेली बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स में नौवां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह हर्षोल्लास से मनाया गया। भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर के तत्वावधान में प्रति वर्ष यह सप्ताह छत्तीसगढ राज्य की खदानो में मनाया जाता है। भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र ने इस वर्ष के खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के लिये (जिम्मेदार खनन- सतत विकास की ओर एक कदम) विषय निर्धारित किया था।

बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्पलेक्स में पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 10 से 15 नवम्बर तक मनाया जा रहा है। बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स का 10 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के विभिन्न खदानों से आये निरीक्षण दल के सदस्यगण द्वारा निरिक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत 10 नवम्बर को मुख्य महाप्रबंधक श्रीधर कोडाली ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण तत्पश्चात शपथ ग्रहण किया गया। तत्पश्चात पौधारोपण किया फिर प्रशिक्षण सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग के ऑडिटोरियम में चित्रकला का प्रदर्शन हुआ।

केन्द्रीय विद्यालय, डीएव्ही विद्यालय, प्रकाश विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या शाला एवं आदर्श विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा चित्रकला में भाग लिये थे। जिसका निरिक्षण किया तत्पश्चात खान का चलचित्र प्रस्तुत किया गया।

मुख्य महाप्रबंधक  पी. रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) टी.शिवाकुमार, निरीक्षण दल के सदस्यगण क्रमश: श्री अजय प्रताप सिंह, सहायक महाप्रबंधक (भूगर्भ विज्ञान) मेसर्स न्यूवोको विस्टा कार्पों., श्री लीलेश्वर कुमार देशमुख, प्रबंधक (खान), मेसर्स सीमेंट लिमिटेड एवं नरिंगा राम चौधरी, उप प्रबंधक (खनन), मेसर्स अल्ट्राटेक सिमेंट लिमिटेड, एसकेएमएस एवं एमएमडब्लूयू के पदाधिकारीगण एवं सभी विभागाध्यक्ष की मौजदूगी में ध्वजारोहन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात मुख्य महाप्रबंधक, श्रीधर कोडाली, एवं निरीक्षण दल के समन्वयक,  अजय प्रताप सिंह, सहायक महाप्रबंधकद्वारा खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह की शपथ दिलायी गई।

जिसके पश्चात पौधारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इसके पश्चात निरीक्षण दल ने निक्षेप क्रमॉक-5 व 10/11ए की खदानों का विस्तृत निरीक्षण किया गया।

सायंकाल में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां केन्द्रीय विद्यालय, डीएव्ही, बचेली, प्रकाश विद्यालय एवं शिखर बाल विद्या मंदिर के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी एवं खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओंं को पुरस्कृत किया गया।


अन्य पोस्ट