दन्तेवाड़ा

भव्य होगा जनजातीय गौरव दिवस - कलेक्टर
11-Nov-2025 10:05 PM
भव्य होगा जनजातीय गौरव दिवस - कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 11 नवम्बर। जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक संयुक्त जिला कर्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत नें गहन मतदाता पुनरीक्षण के परिप्रेक्ष्य में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गहन मतदाता पुनरीक्षण के तहत सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को एइआरओ नियुक्त कर दिया गया हैं। गहन मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के अन्तर्गत सभी राजस्व अमले, बीएलओ, के साथ-साथ सभी सीएमओ भी निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुरूप कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि एसआईआर निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली प्रक्रिया है, इस प्रक्रिया को समयबद्ध पूर्ण किया जाना है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरते जाने पर व्यक्तिगत जवाबदेही तय करके प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने नगरीय निकाय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र वितरित किए गए है। अत: सभी सीएमओ बीएलओ से समन्वय करके डोर-टू-डोर फॉर्म वितरित करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने आगे कहा कि यह कार्य 13 नवंबर से पूर्व पूर्ण होना चाहिए। इसके अलावा बीएलओ द्वारा घरों से अनुपस्थित मतदाताओं के घरों का तीन बार भ्रमण किया जायेगा। तत्पश्चात पंचनामा की कार्यवाही की जायेगी। बीएलओ पर मृत, स्थाई रूप पलायित तथा एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत मतदाताओं की पहचान करने की जिम्मेदारी भी रहेगी।

कलेक्टर ने जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर प्रतिवर्ष 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाना है।

 इस वर्ष धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत मुख्यालय में लोक कला महोत्सव नृत्य प्रतियोगिता, आश्रम छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रभात फेरी जन जागरूकता यात्रा, वृक्षारोपण, जनजातीय नायक नायिकाओं के विषय में संगोष्ठी वाद विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला, भाषण जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प, विकास प्रदर्शनी, जनजातीय वर्ग स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों का सम्मान, जनजातीय ग्रामों में लाभार्थी कैंपों का आयोजन इत्यादि किए जायेगें। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी विभागों को जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए दायित्व सौंपा है।

 बस्तर ओलंपिक के संबंध में श्री दुदावत ने कहा कि इस संबंध में सभी प्रकार के खेलों को सुनियोजित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके लिए निर्धारित तिथि से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। इसमें सभी ब्लॉकों से मुख्यालय में आने वाले खिलाडिय़ों के रहवास, प्रसाधन, भोजन, स्वल्पाहार और उनको लाने ले जाने की सुविधा में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की पूर्व आवश्यक तैयारियां, किसानों  के पंजीयन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप आवासों की अद्यतन प्रगति, स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन के अन्तर्गत स्ट्रीट वेंडरों को किश्त प्रदाय, आधार शिविर आयोजन, नियद नेल्लानार ग्रामों में निर्माण, कार्यों पर निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट