दन्तेवाड़ा

कुंदेली हत्याकांड: पति समेत 2 गिरफ्तार, हत्या कर खेत के पास फेंकी थी लाश
10-Nov-2025 10:25 PM
कुंदेली हत्याकांड: पति समेत 2 गिरफ्तार, हत्या कर खेत के पास फेंकी थी लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 10 नवंबर। दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के कुंदेली गांव में 2 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई महिला के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान पति ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया है।

भांसी पुलिस को 2 अक्टूबर को कुंदेली गांव के पास जंगल में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की और शव की पहचान रीना रयामी के रूप में की गई। प्रारंभ में मामले को मर्ग के रूप में दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मृत्यु की पुष्टि हुई। इसके बाद अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 64(1) और 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के परिचितों और परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति राजेश रयामी से पूछताछ की।

पुलिस के अनुसार, राजेश ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात घरेलू विवाद के दौरान उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। आरोप है कि उसने अपने चाचा रमेश रयामी के साथ मिलकर शव को गांव से बाहर खेत के पास ले जाकर फेंक दिया था। पुलिस ने घटना के बाद किए गए रिकंस्ट्रक्शन में आरोपी के घर और घटनास्थल से संबंधित साक्ष्य, जैसे मृतका का सामान और मोटरसाइकिल, जब्त किए हैं।

दोनों आरोपियों राजेश रयामी और रमेश रयामी (38) को रविवार को गिरफ्तार किया गया। सोमवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर और एसडीओपी कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में यह जांच की गई।


अन्य पोस्ट