दन्तेवाड़ा

मरम्मत के अभाव में एनएच जर्जर
09-Nov-2025 9:58 PM
मरम्मत के अभाव में एनएच जर्जर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 9 नवम्बर। राष्ट्रीय राजमार्ग 163 - ए के अंतर्गत गीदम से दंतेवाड़ा सडक़ कई स्थानों पर जर्जर हो गई है। जिससे वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही हैं।

इस सडक़ में पुलिस लाइन कारली में शिव मंदिर के सामने लगभग 2 मीटर सडक़ उखड़ चुकी है। इसी क्रम में कारली में टाटा मोटर्स के समने करीब 5 मी सडक़ उखड़ चुकी है। जिससे इस स्थान पर आवागमन के दौरान दुर्घटना की आशंका है। पूर्व में भी उक्त स्थान में हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद भी विभाग द्वारा इस दिशा में कार्यवाही सिफर है।

इस राजमार्ग के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के समक्ष सडक़ का 5 मीटर का हिस्सा उखड़ चुका है। इस वजह से इस सडक़ से यात्रा करने वले वाहन चालकों को परेशानी से जूझना पड़ता है। वाहन चालकों ने विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

 


अन्य पोस्ट