दन्तेवाड़ा
पैसे के लिए लगातार बना रहे थे दबाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/ दंतेवाड़ा, 9 नवंबर। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के एनएमडीसी में कार्यरत कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जहां पैसों के लेनदेन को लेकर आत्महत्या करने की बात कही थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एनएमडीसी परियोजना, किरन्दुल में इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत पी. गणेश्वर राव ने 22 अक्टूबर की रात्रि अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
सूचक की मौखिक रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल के मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी किरंदुल संजय यादव के नेतृत्व में मृतक के परिजनों से पूछताछ कर कथन लेखकर तस्दीक की गई।
मृतक के सुसाइड नोट में आरोपियों द्वारा रूपये के लेन - देन तथा पैसों को वापस मांगने के लिए दबाव बनाकर परेशान किया जा रहा था। जिससे पी. गनेश्वर राव ने मानसिक रूप से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी।
किरंदुल पुलिस ने प्रकरण के दो आरोपियों रामचंद्र जायसवाल उर्फ चंदर और राजकुमार साव निवासी किरंदुल को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।


