दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 नवंबर। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर बीआईओएम बचेली में एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि वंदे मातरम् की रचना 7 नवम्बर 1875 को अक्षय नवमी के पावन अवसर पर की गई थी।
भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत केऔसुब इकाई, बीआईओएम बचेली द्वारा एनएमडीसी टाउनशिप एवं प्रोजेक्ट क्षेत्र में यह रैली निकाली गई। रैली को वरिष्ठ कमान्डेन्ट आशीष कुमार, उप कमान्डेन्ट नफीस अहमद तथा सहायक कमान्डेन्ट मन्टू कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली में बड़ी संख्या में बल सदस्यों ने भाग लिया और पूरे उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ वंदे मातरम् के जयघोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया।यह आयोजन देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को समर्पित रहा। इसके साथ ही 7 से 14 नवम्बर तक केऔसुब इकाई बचेली द्वारा वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
इस ऐतिहासिक अवसर को सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने गर्वपूर्वक मनाते हुए, राष्ट्र के प्रति समर्पण और एकता का संदेश दिया।




