दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने दंतेवाड़ा में एसआईआर (सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी ढांचा रजिस्ट्री) गणना कार्य का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भैरमबंद एवं बालपेट का दौरा कर गणना पत्रक वितरण की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। श्री दुदावत ने मौके पर उपस्थित बीएलओ और सुपरवाइजरों से पत्रक वितरण, संधारण और सर्वेक्षण की पारदर्शिता संबंधी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान श्री दुदावत ने कहा कि एसआईआर गणना जिले के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण आधार है, अत: इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक गणनाकर्मी को गणना पत्रक समय पर वितरित किए जाएं, ताकि सर्वेक्षण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वेक्षण के दौरान प्राप्त आंकड़ों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए फील्ड सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए, जिससे आंकड़े सटीक और भरोसेमंद हों।
निरीक्षण के दौरान उन्होंनें बीएलओ से ग्रामवार स्थिति की जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि भैरमबंद ग्राम में कुल 253 मतदाता हैं, जिनमें से 173 गणना पत्रक वितरित किए जा चुके हैं।
वहीं बालपेट ग्राम में कुल 1227 मतदाता हैं, जिनमें से 400 गणना पत्रक का वितरण किया गया है। इस पर कलेक्टर ने गणना पत्रक वितरण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए।
मतदाताओं से संवाद
श्री दुदावत नें मतदाताओं से भी संवाद किया। बीएलओ द्वारा जो गणना पत्रक वितरण किया जा रहा है, उसका उद्देश्य मतदाता सूची में किसी त्रुटि, मृत मतदाता अथवा अन्य सुधारों की पहचान करना है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे गणना पत्रक को ध्यानपूर्वक भरें और इसकी पावती लेना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि एसआईआर गणना के माध्यम से जिले के सामाजिक, आर्थिक और आधारभूत ढांचे से जुड़ी जानकारी एकत्र की जा रही है, जो भविष्य की विकास योजनाओं की दिशा तय करने में सहायक होगी।
उन्होंने कहा कि यह कार्य पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से किया जाए, ताकि प्रत्येक ग्राम और नागरिक की वास्तविक स्थिति का सही आकलन हो सके। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुजूर, एसडीएम लोकांश एल्मा और तहसीलदार परमानंद बंजारे प्रमुख रूप से मौजूद थे।


