दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 नवंबर। नगर में वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या अब जल्द ही खत्म होने वाली है। नगर पालिका बचेली द्वारा लगभग 2 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से नगर में पाँच नई पानी टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। यह टंकियां वार्ड 4 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास, वार्ड क्रमांक 6 वन विभाग कार्यालय के समीप, वार्ड क्रमांक 16 जोगपारा, वार्ड 10 पुराना मार्केट, वार्ड 17 लिंगेश्वर कैंप के पास सहित कुल पाँच स्थानों पर बन रही हैं। प्रत्येक टंकी 50 फीट ऊँची होगी और 2 लाख लीटर पानी संग्रहित करने की क्षमता रखेगी।
यह केंद्र सरकार की 15वीं वित्त आयोग योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई है, जिसका निर्माण रायपुर के ठेकेदार द्वारा नगर पालिका इंजीनियरों की देखरेख में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगले छह महीनों में सभी टंकियों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल नगर में केवल दो टंकियां ही हैं एक वार्ड क्रमांक 4 आरईएस कॉलोनी में जो एनएमडीसी द्वारा करीब 15 वर्ष पहले बनाई गई थी, और दूसरी नगर पालिका कार्यालय के पास, जिसे पीएचई विभाग ने बनाया था। सीमित क्षमता के कारण नगर में जल आपूर्ति बाधित रहती थी, जिससे नागरिक लंबे समय से परेशान थे। नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग पर राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद अब यह बहुप्रतीक्षित योजना धरातल पर उतर रही है।
नई टंकियों के तैयार हो जाने से बचेली नगर में जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होगी और आने वाले समय में नागरिकों को पानी की समस्या से पूरी तरह राहत मिलेगी।


