दन्तेवाड़ा

आरसेटी उत्पाद बाजार: नव उद्यमियों ने बेचे उत्पाद
30-Jun-2025 10:15 PM
आरसेटी उत्पाद बाजार: नव उद्यमियों ने बेचे उत्पाद

दंतेवाड़ा, 30 जून। जिला प्रशासन द्वारा स्वरोजगार के माध्यम से नव उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

इसी क्रम में मां दन्तेश्वरी मंदिर प्रांगण में आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया था। जिसमें अगरबत्ती, धूप बत्ती, मच्छर अगरबत्ती, साबुन, हैंडवाश का प्रदर्शनी कर विक्रय किया गया।

ज्ञात हो कि भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) दंतेवाड़ा द्वारा 12  दिवसीय घरेलू अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। जिसमें जिले के विभिन्न ग्राम के महिलाओं ने इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया। प्रशिक्षण के दौरान कई प्रकार के सुगंधित अगरबत्ती, धूपबत्ती, मच्छर अगरबत्ती, एवं साबुन, वाशिंग पाउडर बनाने हेतु प्रशिक्षण प्रदाय किया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं में आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उत्साहित नजर आया। उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर पंकज कुमार साहू द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को अपने उत्पाद को  विक्रय किये जाने, संस्थान के डायरेक्टर एम. आर. राजू ने महिलाओं को सफल उद्यमी बनने हेतु बैंकिंग सम्बंधित जानकारी, बैंक से लोन प्राप्त कर व्यवसाय को बढ़ाने के संबंध में जानकारी दी।


अन्य पोस्ट