दन्तेवाड़ा

मेटापाल शिविर में सैकड़ों समस्याओं का निदान
27-Jun-2025 10:01 PM
मेटापाल शिविर में सैकड़ों समस्याओं का निदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा 27 जून। दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन द्वारा धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को उनके गांव में ही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड दन्तेवाड़ा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मेटापाल-1 में  ग्रामीणों के लाभार्थ शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन के अन्तर्गत राजस्व विभाग के 19 आवेदन, आधार कार्ड के 47 आवेदन, श्रम पंजीयन के 3, आयुष्मान कार्ड के 3, कृषि विभाग के 10, पशुपालन विभाग के 7, तथा राशन कार्ड के 2 आवेदनों पर शिविर स्थल में ही प्रभावी कार्यवाही की गई। इसके अलावा शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच परीक्षण भी किया गया, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की सीधी पहुंच मिल सकी।

   कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप पटेल द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों ने बारी-बारी से अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हितग्राही प्रक्रिया के तहत इन योजनाओं से लाभ ले सकते हैं। साथ ही शिविर स्थल में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती सुखमतू सोड़ी, ग्राम पंचायत मेटापाल, कावडग़ांव, डुमाम, मुरकी और फूलनार-मुस्केल के सरपंच गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।


अन्य पोस्ट