दन्तेवाड़ा

युवा दल को झंडी दिखा किया रवाना
25-Jun-2025 9:53 PM
युवा दल को झंडी दिखा किया रवाना

 दंतेवाड़ा, 25 जून। ‘नियद नेल्लानार’ कार्यक्रम अंतर्गत स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजना के तहत  91 युवाओं को बौद्धिक भ्रमण के लिए रायपुर रवाना किया गया। उक्त युवाओं को 13 पंचायतों से चयन किया गया है।

 कलेक्टर कुणाल दुदावत नें इन युवाओं को हरी झंडी दिखाकर बुधवार को रवाना किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, यह भ्रमण आपके जीवन में एक नई दृष्टि लेकर आएगा। आपको राज्य की राजधानी रायपुर में शासन, प्रशासन, संस्कृति और आधुनिक संरचनाओं को करीब से देखने और समझने का मौका मिलेगा। आप सभी अनुशासन में रहें, एक-दूसरे की मदद करें, और बिना अनुमति के बस से इधर-उधर न जाएं।

  भ्रमण के दौरान युवाओं द्वारा रायपुर स्थित नालंदा परिसर, छत्तीसगढ़ विधानसभा, जनजातीय एवं आदिवासी संग्रहालय, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, तथा रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा किया जाएगा।

 यह भ्रमण युवाओं को शासन व्यवस्था, सांस्कृतिक विरासत, परिवहन प्रणाली तथा प्रशासनिक तंत्र की जानकारी देने का अवसर प्रदान करेगा। ‘नियद नेल्लानार’ कार्यक्रम का उद्देश्य दूरस्थ अंचलों के युवाओं को एक्सपोजरे प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है ताकि वे अपने जीवन में नए विकल्पों की ओर अग्रसर हो सकें। पहली बार रायपुर जा रहे इन ग्रामीण व आदिवासी युवाओं में यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर सीईओ जयंत नाहटा, उप संचालक पंचाय मिथिलेश किसान और सीईओ जनपद पंचायत, प्रदीप पटेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट