दन्तेवाड़ा

मॉर्निंग युवा एनर्जी ग्रुप ने मनाया योग दिवस
25-Jun-2025 9:36 AM
मॉर्निंग युवा एनर्जी ग्रुप ने मनाया योग दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 24 जून। बचेली नगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मॉर्निंग युवा एनर्जी ग्रुप द्वारा विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया।

 केंद्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में योगाभ्यास का शुभारंभ सुबह 7.30 बजे से किया गया, जिसमें सदस्यों ने विभिन्न योग क्रियाएं संपन्न कीं। ग्रुप के सदस्यों ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि योग मानसिक तनाव को दूर कर तन-मन को शांति प्रदान करता है और स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने में सहायक होता है।

सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक योग किया और नगरवासियों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी को स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया गया।

गौरतलब  है कि मॉर्निंग युवा एनर्जी ग्रुप के सभी सदस्य प्रतिदिन योग करते हैं और लोगों को सिखाते हंै।  इस दौरान ग्रुप के राम अवतार शर्मा, अरविन्द कुमार अग्रवाल, हनुमान महेश्वरी, ओम प्रकाश जैन, गौरी शंकर जायसवाल, आर.एल. साहू, नीरज शर्मा, अनिल साहू, मलखम देवांगन, माणिक हलधर , कृष्ण कुमार केसरवानी, सतीश वर्मा, चितरंजन देवांगन और गोपाल सिंह मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट