दन्तेवाड़ा

एसबीआई बचेली शाखा का अपोलो अस्पताल में रक्तदान शिविर
20-Jun-2025 10:02 PM
एसबीआई बचेली शाखा का अपोलो अस्पताल में रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 20 जून। भारतीय स्टेट बैंक शाखा बचेली द्वारा एनएमडीसी अपोलो सेंट्रल हॉस्पिटल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में एसबीआई के कर्मचारियों, एनएमडीसी कर्मियों, चिकित्सकों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।

शिविर का शुभारंभ अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों तथा एसबीआई के शाखा प्रबंधक रमन्ना प्रसाद की उपस्थिति में किया गया। शिविर में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर क्षेत्रीय ब्लड बैंक को सहयोग प्रदान किया।

इस शिविर में एसबीआई से जी. साई किरण, संतू राम बघेल, बी. नरेश, कीर्ति ध्रुव ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। वहीं एनएमडीसी से रविंद्र गुप्ता और रमेश ने भी इस कार्य में सहभागिता निभाई।

शाखा प्रबंधक रमन्ना प्रसाद ने कहा कि एसबीआई न केवल आर्थिक सेवाएं प्रदान करता है बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाने में भी हमेशा अग्रणी रहता है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे कई जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है।

अस्पताल प्रबंधन ने एसबीआई की इस पहल के लिए आभार जताया और भविष्य में ऐसे शिविरों का आयोजन नियमित रूप से करने का प्रस्ताव रखा। यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुई और स्थानीय लोगों के बीच सराहना का केंद्र बनी रही।


अन्य पोस्ट