दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 जून। ग्राम पंचायत गमावाड़ा में ‘धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ देना और विभिन्न सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना था। गामावाड़ा में हुए ‘धरती आबा’ शिविर के दौरान ग्रामीणों के की आवश्यकताओं से संबंधित विभिन्न शासकीय कार्य जैसे 23 आधार कार्ड अपडेट सन, 14, श्रम कार्ड पंजीयन, 4 आयुष्मान कार्ड, के वितरण के अलावा 101 ग्रामीणों का सिकलिंग, मलेरिया जांच (सभी रिपोर्ट निगेटिव), बीपी व शुगर जांच 75 (सभी रिपोर्ट निगेटिव), भी किए गए । साथ ही ग्रामीणों के बैंक खाते खोलने एवं राशन कार्ड के प्रकरण भी निराकृत किए गए।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे ऐसे शिविरों में भाग लेकर अपने जरूरी दस्तावेज बनवाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना की और प्रशासन का आभार जताया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रमेश गावड़े, जनपद सदस्य मंगल कश्यप तथा ग्राम पंचायत गमावाड़ा, धुरली, बड़ेकमेली, कुम्हाररास, चांदेनार, तोयलंका और गदापाल के सरपंचों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।