दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 जून। बचेली से दंतेवाड़ा जाने वाली मार्ग पर एनएमडीसी केन्द्रीय कर्मशाला, पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ने एक युवक की जान ले ली।
पुलिस थाना बचेली से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 5 बजे बाईक क्रं. सीजी 18 क्यू 4129 में सवार मनीष बारसे एवं नंदा कोर्राम पेट्रोल भराने पंप जो रहे थे, सामने से हाईवा वाहन क्रं. सीजी 18 17 केडब्ल्यू 7109 जो रेत भरकर बीएमएस कंपनी में कार्य के लिए बचेली की ओर आ रहा था। सेंट्रल वर्क शॉप के पास बाईक सवार को चपेट में ले लिया। जिसमें बाईक चालक मनीष बारसे मौके पर ही मौत हो गई, वही पीछे बैठा नंदा गंभीर रूप से घायल है । जगदलपुर डिमारापाल में रिफर कर दिया गया। हाईवा जगदलपुर का है।
बताया जा रहा है कि जब यह घटना घटी तब आसपास के लोग ने हाईवा चालक की पिटाई किये, तभी पुलिस को जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची। तब तक हाईवा चालक फरार हो गया था।
मनीष बारसे ग्राम अरवे थाना अरनपुर का निवासी है, वर्तमान में जोगापारा बचेली में रहता था वह लेबर सप्लाई का कार्य करता था। घायल नंदा कोर्राम भी अरवे ग्राम का निवासी है। पुलिस ने मोटर एक्ट की धारा 281, 125, 106 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर सहायक उपनिरीक्षक सोहन ठाकुर द्वारा जांच की जा रही है। हाईवा को पुलिस थाना बचेली ने अपने कब्जे में लिया है।
सडक़ किनारे खड़े वाहनों से बढ़ा खतरा
स्थानीय लोगों के अनुसार बचेली के गौरव पथ सेंट्रल वर्कशॉप से लेकर पुराना मार्केट सुनील ढाबा तक सडक़ के दोनों ओर अव्यवस्थित तरीके से ट्रक खड़े रहते हंै। जहां थोड़ी बहुत जगह बची है वहां ऑटो गैरेज व वेल्डिंग शॉप व अन्य ने सडक़ पर ही कब्जा कर अपना कार्य करते रहते हंै। जिससे सडक़ संकरी हो गई है।। इसी कारण कई बार दुर्घटनाएं होती है।
स्थानीय लोगों की मांग
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सडक़ किनारे खड़े ट्रकों की अनियमित पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाए और भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। इस पर जवाबदार अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराने पर उनका कहना होता है कि नगर में जगह भी तो नहीं है तो इन ट्रकों को कहां रखेंगे।