दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी के एल-1 व एल-2 पदों के लिए युवाओं के प्रशिक्षण में देरी
18-Jun-2025 4:28 PM
एनएमडीसी के एल-1 व एल-2 पदों के लिए युवाओं के प्रशिक्षण में देरी

 किंरदुल पालिका अध्यक्ष ने उठाई आवाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 18 जून। नगर पालिका किरंदुल की अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह ने एनएमडीसी में एल-1 और एल-2 पदों के लिए प्रशिक्षण आरंभ करने प्रशासन को पत्र लिखा है। ज्ञात हो कि एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले गए थे, जिसके अंतर्गत किरंदुल नगर के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है।

हालांकि जिले के अन्य स्थानों जैसे दंतेवाड़ा और पालनार में प्रशिक्षण शुरू हो चुका है, लेकिन किरंदुल के युवाओं के लिए प्रशिक्षण अब तक शुरू नहीं किया गया है। इस संबंध में अध्यक्ष ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बड़े बचेली को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।

रूबी सिंह ने कहा कि किरंदुल के युवाओं को भी अन्य क्षेत्रों की तरह समय पर प्रशिक्षण का लाभ मिलना चाहिए ताकि वे प्रतियोगिता में बराबरी से भाग ले सकें। उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया कि जल्द से जल्द प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

नगरपालिका अध्यक्ष का पत्र जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के कलेक्टर को भी प्रेषित किया गया है, ताकि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जा सके।


अन्य पोस्ट