दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा 17 जून। जनपद पंचायत कुआकोंडा के ग्राम पंचायत मैलावाड़ा में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान जन जागरूकता एवं संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत मैलावाड़ा, गोंगपाल हितावर, बड़े हड़मामुण्डा हल्बारास और मुलेर के ग्रामीण शामिल हुए।
मैलावाड़ा में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान जन जागरूकता एवं संतृप्ति शिविर में विभिन्न विभागों के तहत कुल मांग 238 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 158 मांग का निराकरण किया गया है। तथा शेष लंबित मांगों के लिए समय सीमा निर्धारित की गई। इसके अलावा तत्कालीन लक्ष्य के अनुसार आधार कार्ड के 35, जनधन बैंक खाता के 4, आयुष्मान भारत कार्ड के 8, जाति प्रमाण पत्र के 23 राशन कार्ड के 43 पीएम किसान सम्मान निधि के 1 किसान क्रेडिट कार्ड के 5 पोस्ट ऑफिस खाता के 4 पोस्ट ऑफिस आधार के 6 प्रकरणों का निराकरण शिविर स्थल में किया गया। इसके अलावा सिकलसेल बीमारी की जांच के तहत 61, ग्रामीणों का परीक्षण किया गया।
इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड प्रदाय योजना के तहत 15, ई.श्रम कार्ड 8 हितग्राहियों को कार्ड दिया गया। उक्त शिविर में जनप्रतिनिधियों के द्वारा ‘ ‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत फलदार पौध रोपण कार्य प्राथमिक शाला मैलावाड़ा में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडामी, जनपद पंचायत कुआकोंडा के अध्यक्ष श्री सुकालु मुडामी, सुमित भदौरिया, पवन एवं सभी पंचायत के सरपंच एवं पंच गण उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुवाकोंडा श्री डिलेश्वर वर्मा, नायब तहसीलदार केजा राम पटेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।
इस क्रम में ब्लॉक दंतेवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पोन्दुम में भी अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। आयुष्मान कार्ड के 9, आधार कार्ड के 35 अपडेट और एक नया, 4 नए राशन कार्ड बनाए गए। साथ ही 20 हितग्राहियों को केसीसी कार्ड, एवं 6 बैंक खाते खोले गये। शिविर में जिला पंचायत सदस्य कमला नाग, जनपद उपाध्यक्ष रमेश गावड़े, जनपद सदस्य कुणाल ठाकुर, रामू नेताम, संतनी ठाकुर के अलावा पेान्दुम, मटेनार, टेकनार, चितलूर के सरपंच मौजूद थे।