दन्तेवाड़ा

छिंदनार शिविर में मिले सैकड़ों आवेदन
15-Jun-2025 10:14 PM
छिंदनार शिविर में मिले सैकड़ों आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 15 जून। दंतेवाड़ा में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत गीदम विकास के छिंदनार गांव में शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आवेदनों का निदान किया गया।

शिविर में विधायक चैतराम अटामी ने भी शिरकत की। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने दिखा दिया कि इच्छा शक्ति से योजनाओं को क्रियान्वित किया जाए, तो अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा सकता है। भाजपा सरकार में अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष शकुंतला भास्कर, सुनीता भास्कर, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, ममता मंडावी और सरपंच संध्या शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।


अन्य पोस्ट