दन्तेवाड़ा

पूर्णिमा ने बनाया पढ़ाई का कोना
14-Jun-2025 9:48 PM
पूर्णिमा ने बनाया पढ़ाई का कोना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 14 जून। दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन की योजनाएं धरातल पर रंग दिखा रही हैं। इसी क्रम में  कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बैदीपारा की एक किशोर बालिका ने एक प्रशिक्षण में भाग लेने के बाद अपने घर में पढ़ाई का कोना बना डाला।

बीते गुरुवार को मितानिन दीदियों, ग्रामीण महिलाओं, अभिभावकों और किशोरों के बीच एक कार्यशाला हुई। इस कार्यशाला में जिला प्रशासन, यूनिसेफ और सर्वहितम के सहयोग से चलित रूप नहीं गुण को देखो, आज क्या सीखा तथा पढ़ाई का कोना कार्यक्रम के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

इसमें उपस्थित पूर्णिमा पिता आसाराम नागवंशी ने इसके महत्व को गंभीरता से सुना। उसने घर पहुँचते ही एक योजना बनायीं और घर में अपनी माँ की पुरानी साड़ी का घेरा बनाकर घर में पढ़ाई का कोना बना दिया। इसमें उसने पुस्तकें व्यवस्थित की। दीवार पर रूटीन चिपकाया। अब उसने इसी जगह पर पढ़ाई करना प्रारम्भ कर दिया है।

इस कोना के प्रभाव पर पूछने पर उसने बताया कि पहले की अपेक्षा हमारी पढऩे में दिलचस्पी बढ़ रही है। मेरे माता - पता भी मुझे इसमें सहयोग करने लगे हैं। गाँव के युवाओं के प्रति अपने दायित्व पर उसने बताया कि अब मैं अपने गाँव के किशोर बालक-बालिकाओं को पढ़ाई का कोना के  महत्व के बारे में बताउंगी और उसके निर्माण करने के लिए प्रेरित करुँगी। उक्त जानकारी जिला समन्वयक राजेश बघेल ने देते हुए बताया कि दंतेवाड़ा जिला के चयनित 100 गांव में किशोरों के समग्र विकास हेतु रूप नहीं गुण को देखो, आज क्या सीखा तथा पढ़ाई का कोना कार्यक्रम कार्यान्वित हो रही है।


अन्य पोस्ट