दन्तेवाड़ा

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर एनएमडीसी के पूर्व ईडी से साढ़े 10 लाख की ठगी, गिरफ्तार
13-Jun-2025 10:30 PM
 मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर  एनएमडीसी के पूर्व ईडी से साढ़े 10 लाख की ठगी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 13 जून। शासकीय मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को बचेली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपी ने झांसे में लेकर एनएमडीसी बचेली परियोजना के पूर्व अधिशासी निदेशक से साढ़े दस लाख रूपये की ठगी की थी। बचेली थाना से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सचिन उतरकर  मुंबई है।

थाना के अनुसार प्रार्थी प्रणब कुमार मजूमदार निवासी  पश्चिम बंगाल, वर्तमान पता रायपुर ने बचेली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुुत्री को शासकीय मेडिकल कॉलेज संस्थान सीपीए में भर्ती कराने के नाम पर आरोपी सचिन उतरकार एवं शंकर मानवतकर निवासी नागपुर ने प्रार्थी को झांसे में लेकर साढ़े 10 लाख रूपये की धोखाधड़ी की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशानुसार आरोपी की पतासाजी की गई। विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी सचिन उतरकर ठगी के अन्य मामले में जिला जेल इंदौर में बंद है। न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर प्रकरण के मुख्य आरोपी सचिन को बचेली थाना द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुआ है। आरोपी को न्यायिक रिमंाड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट