दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 12 जून। भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन कार्यरत नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम एनएमडीसी लिमिटेड ने दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल, बचेली (छत्तीसगढ़) एवं डोनीमलाई (बेल्लारी, कर्नाटक) स्थित लौह अयस्क खदानों में विभिन्न तकनीकी पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
एनएमडीसी लिमिटेड देश की प्रमुख खनन और खनिज अन्वेषण कंपनी है, जो लगातार लाभ अर्जित कर रही है। इसके टर्नओवर में निरंतर वृद्धि हो रही है। अब कंपनी ने अपनी खदानों में योग्य एवं प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए अनेक पदों पर भर्ती निकाली है। एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा अब बैलाडीला लौह अयस्क खदान, किरंदुल कॉम्प्लेक्स, बैलाडीला लौह अयस्क खदान, दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ में बचेली कॉम्प्लेक्स तथा डोनीमलाई लौह अयस्क खदान, डोनीमलाई कॉम्प्लेक्स, बेल्लारी, कर्नाटक के लिए विभिन्न तकनीकी पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये है।
अधिकतम संख्या में करें आवेदन
इस भर्ती के संबंध में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने युवाओं से अपील की है कि भर्ती प्रक्रिया में अधिकतम संख्या में भागीदारी करें। इस भर्ती से युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त होगा। निर्धारित समय सीमा में आवेदन अवश्य करें।