दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल सीजीएम को ज्ञापन, निरस्त करने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली /किरंदुल, 11 जून। संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) किरंदुल शाखा ने एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की दोबारा नियुक्ति को लेकर नाराजगी जताई है। संघ ने इस संबंध में गत दिनों एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक को सौंपा है, जिसमें इस योजना को अनुचित करार देते हुए तत्काल निरस्त करने की मांग की गई है।
संघ का कहना है कि मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत एनएमडीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सीनियर रिसोर्स ऑपरेटर (एसआरओ ) और सीनियर रिसोर्स टेक्नीशियन (एसआरटी) जैसे पदों पर पुनर्नियुक्त करने की योजना बनाई गई है। यह निर्णय उस स्थिति में लिया गया है, जब राज्य और देश में बेरोजगारी चरम पर है।
श्रम संगठनों से नहीं हुई कोई वार्ता
सेवानिवृत्ति कामगारों की नियुक्ति एनएमडीसी में इससे पहले कभी नहीं हुई है, हमेशा नहीं भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाती रही है।
उक्त योजना को लागू करने से पहले किसी भी प्रकार की चर्चा श्रम संगठनों से नहीं की गई, जो प्रबंधन और श्रमिक संघ के बीच स्थापित सौहार्दपूर्ण माहौल को प्रभावित करने का प्रयास है। संघ ने स्पष्ट किया कि प्रबंधन के निर्देशानुसार सभी कार्य नियमित कर्मियों द्वारा ही किए जाते रहे और इस तरह की पुनर्नियुक्ति पूरी तरह अनुचित है।
संघ ने मांग की है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एसआरओ एवं एसआरटी पदों पर नियुक्त करने की योजना को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। युवाओं के लिए अवसर खोले जाएं और प्रबंधन व श्रम संघ के मध्य औद्योगिक संबंध यथावत बने रहे।