दन्तेवाड़ा

चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा, वेटलिफ्टिंग में 6 पदक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 जून। जगदलपुर के टाउनहॉल में गत दिनों आयोजित हुए छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पूरे राज्य से लगभग 300 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिला, बचेली नगर के कोच नंदकिशोर साहू के नेतृत्व में 9 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 पदक अपने नाम किए। जिसमें ऋ षिका कश्यप, रिया दास, श्रुति साहु ने जूनियर वर्ग मे ंक्रमश: 76, 64, 81 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
वहीं सीनियर वर्ग में दीपाली सरकार ने 81 वर्ग में गोल्ड अपने नाम किया। इसके अलावा क्षिप्रा विश्वास एवं शोभा बघेल ने रजत पदक क्रमश: 76 व 59 किग्रा वर्ग में जीत हासिल की। साथ ही अक्षत साहू, राजकुमार परिदा, एवं अंजली कर्मा ने भी शानदार व उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
बचेली की महिला टीम को मिला चैंपियनशिप ट्रॉफी सम्मान
प्रतियोगिता की चैंपियनशिप ट्रॉफी महिला वर्ग में दंतेवाड़ा जिला बचेली नगर की टीम को प्रदान की गई, जिसे बस्तर सांसद महेश कश्यप ने खिलाडिय़ों को सम्मानित कर प्रदान किया।
बचेली के खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एनएमडीसी परियोजना प्रमुख बी. वेंकटश्वर्लु, पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल, उपाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी, पूर्व अध्यक्ष पूजा साव, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों आशीष यादव, चंद्रा मंडावी, जागेश्वर प्रसाद, चंद्रा मंडावी, वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष अमृतलाल यदु, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र साहू सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी।
इस उपलब्धि ने न सिर्फ दंतेवाड़ा जिला बल्कि एनएमडीसी परियोजना व बचेली नगर को भी गौरवान्वित किया है। खिलाडिय़ों को इस ऐतिहासिक सफलता पर ढेरों शुभकामनाएँ और भविष्य के लिए बधाई दी।