दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 जून। बचेली नगर के मेन रोड, गौरव पथ सेटल वर्कशॉप कॉम्प्लेक्स नाला से लेकर नगर पालिका कार्यालय तक स्ट्रीट लाईटे लगी हुई है। मई में आई बेमौसम बारिश और तेज आंधी के कारण कई स्ट्रीट लाइटें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। खंभे टेढ़े-मेढ़े हो गए थे, जिससे रात के समय पूरे मार्ग पर अंधकार छा गया था और नागरिकों को असुविधा हो रही थी।
यह मामला जैसे ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णाराव के संज्ञान में लाया गया, उन्होंने तुरंत आवश्यक कदम उठाए। उस वक्त ही टेढ़े-मेढ़े खंभों को सीधा किया गया। उस समय स्ट्रीट लाइट की सामाग्री उपलब्ध न होने के कारण मरम्मत अधूरी रह गई थी, लेकिन अब आवश्यक सामाग्री उपलब्ध होने के बाद पालिका द्वारा सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर मार्ग पर पुन: रोशनी बहाल कर दी गई है। अब गौरव पथ एक बार फिर रौशन है और नागरिकों को राहत मिली है।
नगरवासियों का कहना है कि पीटीएम कृष्णाराव के नेतृत्व में शहर में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लोग उनकी सक्रियता और जिम्मेदारी को सराहते हुए आभार व्यक्त कर रहे हैं।