दन्तेवाड़ा
लापरवाह मालवाहक पर 20 हजार का जुर्माना
04-Jun-2025 10:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 4 जून। दंतेवाड़ा में परिवहन विभाग द्वारा सडक़ों पर अंधाधुंध गति से वाहन चलाने अथवा वाहनों पर बेतरतीब तरीके से सामान लोडिंग कराने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इस क्रम में विगत दिवस विभाग द्वारा एक्शन लेते हुए असुरक्षित ढंग से बाहर निकले हुए पाइप और रॉड ले जारी वाहन पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। जिसमें उक्त वाहन पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी दी कि सडक़ सुरक्षा के तहत सडक़ों को आम जनों के लिए सुरक्षित बनाने एवं लापरवाह वाहन चालकों पर लगाम कसने के लिए विभाग द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे