दन्तेवाड़ा

कलेक्टोरेट में ओवरसीज बैंक शुरू
04-Jun-2025 10:44 PM
कलेक्टोरेट में ओवरसीज बैंक शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 4 जून। इंडियन ओवरसीज बैंक की नई शाखा का शुभारंभ संयुक्त जिला कार्यालय के भूतल में किया गया। विधायक चैतराम अटामी ने इस बैंक का विधिवत शुभारंभ किया।

इस दौरान विधायक ने कहा कि दंतेवाड़ा जैसे आदिवासी बहुल और विकासशील जिले में बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं, महिलाओं और छोटे उद्यमियों के लिए आत्मनिर्भरता का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। इंडियन ओवरसीज बैंक की यह नई शाखा क्षेत्रवासियों के लिए एक नई उम्मीद बनकर सामने आएगी।

योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक

मौके पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने भी कहा कि वित्तीय समावेशन और डिजिटल बैंकिंग के इस युग में ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। इस शाखा के माध्यम से सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंचाया जा सकेगा। इस नई शाखा के खुलने से स्थानीय लोगों को बैंकिंग सुविधाएं जैसे बचत खाता, ऋण, बीमा, डिजिटल लेनदेन और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही, यह शाखा क्षेत्रीय विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस अवसर पर बैंक के राज्य प्रमुख गौरी शंकर नायक ने उपस्थित नागरिकों ओर कलेक्टर ऑफिस के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि अधिकाधिक संख्या में खाता खुलवाकर ना केवल सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है बल्कि व्यक्तिगत जरूरतों के लिए भी बैंक की सेवाएं प्राप्त कर सकते हंै।

सभा के अंत में बैंक के प्रमुख विपणन अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इंडियन ओवरसीज बैंक दंतेवाड़ा की ये शाखा ग्राहक सेवा की मिसाल कायम करेगी और दंतेवाड़ा के आम जनों को सभी आवश्यक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारीगण भी शामिल हुए, जिनमें इंडियन ओवरसीज बैंक के राज्य प्रमुख (वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक) गौरी शंकर नायक, मुख्य प्रबंधक गतिकृष्ण पाणिग्रहण, मार्केटिंग प्रमुख (वरिष्ठ प्रबंधक)  बृजेश सिंह गौतम और नव नियुक्त शाखा प्रबंधक मोहन प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट