दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 3 जून। कार्यालय अधीक्षक शासकीय श्रवण बाधित विद्यालय, जावंगा, दंतेवाड़ा में प्रशिक्षित शिक्षक (श्रवण बाधित) एवं व्यवसायिक प्रशिक्षक के रिक्त पदों के विरुद्ध वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शिक्षकों की पूर्ति हेतु विगत् 30 मई को शासकीय श्रवण बाधित विशेष विद्यालय, जावंगा, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। उक्त भर्ती हेतु पात्रता परीक्षण पश्चात साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर योग्य पाये गये अभ्यर्थियों का चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी किया जा रहा है। इस संबंध में प्रशिक्षित शिक्षक में श्री तरूण कुमार राज, श्रीमती पुष्पा यादव, कु. अरूणा चतुर्वेदी चयनित, तथा प्रतिक्षा सूची में श्री अनिल कुमार मानिकपुरी, कु. कावेरी कुमारी एवं व्यवसायिक प्रशिक्षक श्री नरेश कुमार स्थाम चयनित, तथा श्री कोसाराम ताती प्रतीक्षा सूची में शामिल है।