दन्तेवाड़ा

बचेली की नंदिनी दीक्षित को मिला यंग क्लाइमेट चैंपियन सम्मान
02-Jun-2025 9:49 PM
बचेली की नंदिनी दीक्षित को मिला यंग क्लाइमेट चैंपियन सम्मान

बचेली, 2 जून। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा और पर्यावरण कार्यकर्ता नंदिनी दीक्षित को टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अर्थ केयर अवार्ड 2025 में यंग क्लाइमेट चैंपियन सम्मान से नवाज़ा गया है। यह सम्मान उन्हें प्तएकपेडशहीदोंकेनाम अभियान के तहत जैव विविधता संरक्षण श्रेणी में मिला, जिसकी शुरुआत उन्होंने 2019 में कारगिल विजय दिवस पर की थी।

इस अभियान में देश के शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण किया जाता है, जिसमें हज़ारों लोग, स्कूल, कॉलेज, और गांववासी जुड़ चुके हैं। उनका उद्देश्य देशभक्ति और पर्यावरण चेतना को एक साथ जोडऩा है।

नगर पालिका उपाध्यक्ष सतीश प्रेम चंदानी, सीएमओ पीटीएम कृष्णा राव , और थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने नंदिनी को बधाई दी। विदित हो कि पुरस्कार समारोह में 25 राज्यों से 600+ प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं और 20,000+ छात्रों ने भाग लिया।

पुरस्कार प्राप्त कर नंदिनी ने कहा, यह सम्मान उन सभी का है जो इस अभियान में मेरे साथ हैं। मैं चाहती हूँ हर युवा एक पेड़ शहीदों के नाम लगाए। उनकी यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ और देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है।


अन्य पोस्ट