दन्तेवाड़ा

अंडर - 14 कबड्डी: मोनू - राकेश ने किया राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन
01-Jun-2025 9:58 PM
अंडर - 14 कबड्डी:  मोनू - राकेश ने किया राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन

दंतेवाड़ा, 1 जून। दंतेवाड़ा के कबड्डी खिलाड़ी मोनू और राकेश मरकाम ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

दंतेवाड़ा के कटेकल्याण विकासखंड अंतर्गत दुधीरास गांव के निवासी मोनू मरकाम और राकेश मरकाम द्वारा नई दिल्ली में आयोजित अंदर 14 राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया गया ।

 प्रतियोगिता में अंतिम और निर्णायक मुकाबले में छत्तीसगढ़ के दबंग खिलाडिय़ों द्वारा झारखंड के खिलाडिय़ों को धूल चटाई गई। छत्तीसगढ़ में झारखंड की टीम पर 59 - 47 के अंतर से विजय हासिल की।

 उक्त छात्र डीएवी परचेली विद्यालय का छात्र है।

वर्तमान में मोनू मरकाम सातवीं कक्षा में अध्ययन करेंगे। निकट भविष्य में उक्त खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी कौशल का प्रदर्शन करना चाहता है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसी प्रतिभाओं को तराशनें की दरकार है। जिससे दंतेवाड़ा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो सके।


अन्य पोस्ट